Site icon Raj Daily News

खाद्य सुरक्षा विभाग के 5 माह के सेंपल की रिपोर्ट:चार माह में 5 सैंपल अनसेफ, 12 सब स्टेंडर्ड पाए गए, अब विभाग करेगा आगे की कार्रवाई

चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम में 17 मार्च के बाद जो सैंपल लिए है, उनकी रिपोर्ट जारी कर दी है। सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से की गई कारवाई में 12 सैंपल सब स्टेंडर्ड एवं 5 अनसेफ पाए गए है। हालांकि इसमें से 11 सैंपल मैसूर स्थित लेब में जांच के लिए भेजा गया है। यह संबंधित फर्म के आवेदन करने पर भेजा गया है। जिसकी फाइनल रिपोर्ट आने के बाद कारवाई अमल में लाई जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी उम्मेदमल टेलर ने बताया कि रितिका एंटरप्राइजेज रातितलाई बांसवाड़ा का महान नाम से मिला घी अनसेफ पाया गया है। इसी फर्म से लिया गया श्रीजी गोल्ड फॉर पूजन परपस, महान घी का द्वितीय सैंपल और सर्विलांस में महान घी का जो सैंपल लिया गया था वह भी अनसेफ पाया गया है। इसी प्रकार गुरु नानक ट्रेडर्स अमरदीप नगर बांसवाड़ा का शिवाय सरस प्रिमियम के नाम से प्राप्त घी भी रिपोर्ट में अनसेफ मिला है। हालांकि सभी फर्म ने मैसूर स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए आवेदन किया है। सैंपल वहां भेज दिए हैं। मैसूर से रिपोर्ट आना अभी शेष है। टेलर ने बताया कि सब स्टेंडर्ड में 6 सैंपल रितिका एंटरप्राइजेज और 6 सैंपल गुरुनानक ट्रेडर्स के शामिल है। वर्तमान में सभी आइटम के स्टॉक सीज अवस्था में ही है। केवल जांच के बाद सही स्थिति में पाए जाने पर रितिका का वनस्पति जेमिनी, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, महान घी के दो अन्य सैंपल, मिल्क फ्लू नंदी ब्रांड के प्रोडक्ट के स्टॉक को ओपन कर दिया है।

Exit mobile version