22jaipurcity pg14 0 060a0125 e6d1 47b7 a0f9 e747531d201c large g7jXun

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)| कृषिमंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार को सूरतगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र में 5 गोदामों पर छापेमारी की। छापेमारी में कोरोमंडल के गोदाम में डीएपी के 32 हजार बैग का स्टॉक मिला। अन्य गोदामों पर लगभग 50 हजार बैग का स्टॉक मिला।कृषि मंत्री ने कालाबाजारी की आशंका जताई। गोदाम पर मिला कंपनी का प्रतिनिधि संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया तो उसे कोरोमंडल अधिकारियों को बुलाने के निर्देश दिए। चार अन्य गोदामों पर भंडारित खाद को लेकर अधिकारी रविवार रात तक गिनती में जुटे थे। इन चारों गोदामों 50 हजार से अधिक बैग मिलने का अनुमान है। इनमें डीएपी सहित अन्य उर्वरक भी शामिल हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि डीएपी का रैक 10 दिन पूर्व आया था। इसके बावजूद कोरोमंडल कंपनी ने डीएपी वितरण के लिए क्रय-विक्रय सहकारी समितियों व डीलरों को सप्लाई नहीं की। कृषि मंत्री ने आशंका जताई कि किल्लत होने पर अधिक मुनाफा कमाने मंशा से बड़ी मात्रा में डीएपी का भंडारण किया गया। भीलवाड़ा : खाद फैक्ट्रियों पर छापा, 42582 कट्‌टों की बिक्री रोकी भीलवाड़ा| घटिया, मिलावटी और नकली खाद बनाने की शिकायत पर कृषि मंत्री के निर्देश पर जयपुर आयुक्तालय की टीम रविवार को भीलवाड़ा पहुंची। हमीरगढ़ एवं ओज्याड़ा में तीन खाद फैक्ट्रियों ओस्तवाल फॉस्केम, गायत्री स्पिनर्स और इंडिया पोटास लिमिटेड पर छापामार कार्रवाई की। तीनों जगह खामियां मिली। यहां बैग प्रिटेंट नहीं थे। हाथ से ही बैंच मार्क लिखे थे। दो जगह लापरवाही सामने आने पर करीब 42582 खाद के बैग की बिक्री पर रोक लगा दी गई। पीलीबंगा: नकली खाद-पेस्टिसाइड की फैक्ट्री सीज, अन्य फर्मों पर भी कार्रवाई पीलीबंगा (हनुमानगढ़)| राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व व कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के निर्देशन में रविवार को पीलीबंगा में खाद, बीज, उर्वरक के विभिन्न गोदामों पर कृषि विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की। इस दौरान कृषि मंत्री की डिकॉय टीम ने पीलीबंगा पुलिस को बुलाकर रावतसर रोड पर कालीबंगा के पास स्थित नकली खाद एवं पेस्टिसाइड्स बनाने वाली फर्म जय एग्रो केमिकल्स की फैक्ट्री को सीज कर उसके मालिक के विरुद्ध पीलीबंगा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। एक टीम ने रीको एरिया में स्थित खाद, बीज, उर्वरक के कई गोदामों पर छापेमारी की। इस दौरान गोदामों में भारी अनियमितताएं पाईं गईं। हालांकि कृषि मंत्री विभाग के अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश देकर पीलीबंगा से तुरंत निकल गए। कृषि विभाग के अधिकारियों ने इन फर्मों के गोदामों में पड़े खाद, बीज, उर्वरक व पशु आहार आदि की जांच करते हुए उनके सैंपल लिए। इन पदार्थों के सैंपल जांच के लिए लैब में भिजवाए जाएंगे।

Leave a Reply