Site icon Raj Daily News

खाद बीज लेकर लौट रहा था युवक:डिवाइडर से टकराई बाइक, गंभीर घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

img20230402162538 1721277680 qYlgNC

जोधपुर ग्रामीण के ओसिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसा में घायल युवक की जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अब परिजनों की ओर से बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने और दुर्घटना कारित करने को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है। थाने में दी रिपोर्ट में गिरधारी राम जाट निवासी बैठवासिया ने बताया कि 16 जुलाई को उनका साला भोमाराम पुत्र मालाराम जाट निवासी नाथडाऊ व मूलाराम पुत्र मोटाराम जाट निवासी धोलिया नगर खेतासर तिवारी से खाद बीज लेकर बाइक से अपने गांव नाथड़ाऊ जा रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे घेवड़ा से चेराई जाने वाली रोड पर से 2 किलोमीटर पहले बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इसके चलते पीछे बैठे उनके साले भोमाराम के सिर में गंभीर चोट आई। जिसे घायल अवस्था में जोधपुर के मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल लाया गया। यहां अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version