Site icon Raj Daily News

खाना मांगने पर ससुर पर पेट्रोल डालकर लगाई आग:BSF के रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल बुरी तरह झुलसे, बोले-बड़ी बहू पहले भी ऐसी घटना कर चुकी

बीएसएफ से रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल के खाना मांगने पर बड़ी बहू ने चेहरे पर पेट्रोल फेंककर आग लगा दी। बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे उनके बेटे और छोटी बहू ने किसी तरह आग बुझाई और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, पीड़ित का चेहरा और ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। फिलहाल उनका इलाज जारी है। मामला खैरथल-तिजारा जिले के तिजारा थाना क्षेत्र के राईखेड़ा गांव में रविवार सुबह का है। तिजारा थाना पुलिस को अभी तक पीड़ित ने शिकायत नहीं दी है। खाना मांगने पर बहू से हुई कहासुनी
बीएसएफ से रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल लाल सिंह जोगी (65) ने बताया- सुबह अपनी बड़ी बहू लक्षिता से भोजन की मांग की थी। बहू के मना करने पर घर में कहासुनी हो गई। इसी दौरान लक्षिता ने गुस्से में आकर लाल सिंह के चेहरे पर पेट्रोल छिड़क दिया और माचिस से आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद छोटी बहू और बेटे ने दौड़कर आग बुझाई और गंभीर हालत में लाल सिंह को तिजारा के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पेंशन और प्रोपर्टी के लिए विवाद
लाल सिंह ने बताया-उनकी बड़ी बहू लक्षिता पहले भी कई बार उनके साथ दुर्व्यवहार कर चुकी है। वे दो साल पहले बीएसएफ से रिटायर होकर घर लौटे थे। बहू लगातार उनकी पेंशन अपने पास रखना चाहती है, जबकि उन्हें अपनी छोटी बेटी की शादी के लिए तैयारी करनी है और अपनी पत्नी का भी खर्चा खुद उठाना पड़ता है। लाल सिंह ने बताया कि उनके पास थोड़ी जमीन भी है, जिसे उन्होंने अपनी मां के नाम करवा रखा है, लेकिन बहू वह जमीन भी अपने नाम करवाना चाहती है। पहले भी गर्म चिमटे से दागने का आरोप
लाल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब लक्षिता ने उनके साथ हिंसक व्यवहार किया हो। इससे पहले भी एक बार वह गर्म चिमटे से उन्हें दाग चुकी है। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक नहीं मिली शिकायत, जांच जारी
तिजारा थानाधिकारी महेन्द्र सिंह यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रायखेड़ा गांव में एक परिवार की महिला ने अपने ही घर के सदस्य पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पीड़ित को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थानाधिकारी ने कहा कि फिलहाल इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही लिखित शिकायत मिलेगी, तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version