Site icon Raj Daily News

खाली प्लॉट में मिला भ्रूण:बॉक्स में रखकर कोई फेंक गया 6 माह का भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी

whatsapp image 2025 03 12 at 110659901f8e95 1741757833 3XM22G

शहर के बड़ीपोल के बाहर कस्तूरबा कॉलोनी में बुधवार को 6 माह का भ्रूण मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस व नगर परिषद की टीम ने भ्रूण को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। सुबह करीब 10.30 बजे एक व्यापारी साफ-सफाई के बाद कचरा डालने के लिए गया तो देखा कि एक भ्रूण अवस्था में पड़ा था। जिस पर उसने उसकी सूचना कॉलोनी व अन्य लोगों को दी। इससे मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर कोतवाली एएसआई रामूराम सहित पुलिस टीम व नगर परिषद की टीम पहुंची। जिसने भ्रूण को एक कागज के बॉक्स में डालकर मॉर्च्युरी में रखवाया। डॉ. कानाराम परमार ने बताया कि करीब 6 माह का भ्रूण मिला, जिसका पोस्टमॉर्टम कर पुलिस को सौंप दिया।ए एसआई रामूराम ने बताया कि खाली प्लॉट के आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

Exit mobile version