Site icon Raj Daily News

खुशी कपूर संग अफेयर की अटकलों के बीच वेदांग बोले:’हमारे बीच अपने आप एक अपनापन है और हमारा रिश्ता सहज और सच्चा है’

एक्टर वेदांग रैना ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में शुरुआत की। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी थीं। जिसके बाद से दोनों के बीच अफेयर की अफवाहें लंबे समय से हैं। हालांकि, किसी ने भी पब्लिकली इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। हाल ही में वेदांग ने अपने और खुशी के रिश्ते को लेकर बात की। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में वेदांग ने कहा, “खुशी के साथ काम करना बहुत आसान और मजेदार था। हमारे बीच अपने आप एक अपनापन है। हमारा रिश्ता सहज और सच्चा है और ये कनेक्शन इस कैंपेन में साफ दिखता है।” अपने करियर की जर्नी पर बात करते हुए वेदांग ने कहा, “खुद को समझने और अपने आप को जाहिर करने की मेरी यात्रा सीख और आत्मचिंतन से भरी रही है।” वेदांग ने आगे कहा, “मुझे सच में खुद को समझने में वक्त लगा, बाहरी असर और उम्मीदों से आगे जाकर। अब मैं अपनी ताकत और कमजोरियों को अपनाना सीख रहा हूं। अपने काम, फैशन और मौजूदगी के जरिए खुद को सच्चाई से दिखाने की कोशिश कर रहा हूं। ये सफर नया है और अभी जारी है, लेकिन हर कदम मुझे अपने असली रूप के करीब ले जाता है।” वेदांग ने ‘जिगरा’ में आलिया संग काम किया
वेदांग ने ‘द आर्चीज’ के बाद आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘जिगरा’ में भी काम किया। ‘जिगरा’ में वेदांग ने ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ गीत गाकर अपनी गायकी भी दिखाई थी।

Exit mobile version