राज्य वृक्ष खेजड़ी बचाने को लेकरगुरुवार को बज्जू कस्बे में भी सर्वसमाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुएमुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारीबज्जू को ज्ञापन सौंपा। व्यापारमंडल, कृषि मंडी के व्यापारियों केसाथ क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों नेसर्वसमाज के रूप में शामिल होकरउपखंड कार्यालय के आगे प्रदर्शनकरते हुए सरकार के दोहरे रवैये कोलेकर रोष जताया।पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि जबखेजड़ी़़ हरे वृक्ष की कटाई पर रोक,खेजड़ी कटाई पर विशेष कानून वसजा नहीं होती तब आंदोलन कियाजाएगा। पंचायत समिति सदस्यरामकुमार गोदारा, बज्जू सरपंचप्रतिनिधि श्रवण गोदारा, ब्राह्मणमहासभा के गोपाल शर्मा, डॉ. नरपतसिंह भाटी, व्यापार मंडलसचिव राधेश्याम पूनिया, सेवक दलके ओम खिचड़ ने कानून बनाने की मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन की चेतावनी दी।इस दौरान सीमाजन कल्याणसमिति के सुखराम गोदारा, श्रवण गोदारा, स्टाम्प एसोसिएशन केजगदीश ज्याणी, बृजमोहनपंचारिया, धनसा राजपुरोहित,गंगाराम धायल आदि उपस्थित थे।वहीं दूसरी आेर कृषि मंडी के व्यापारियों ने मुख्य द्वार पर बोलीबंद रखकर प्रदर्शन किया। कच्चीआढ़त व्यापार संघ अध्यक्ष भागीरथज्याणी के नेतृत्व में मंडी के समस्तव्यापारियों ने शासन-प्रशासन केखिलाफ नारेबाजी करते हुए खेजड़ीके लिए अलग कानून की मांगरखी।व्यापारियों ने दो घंटों तक तकमूंगफली व अन्य जिंसों की बोलीबंद रखकर रोष जताया। दलितजनशक्ति महासभा के करणाराम गर्गने भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को ज्ञापनभेजकर कानून बनाने की मांग रखी।नापासर संवाददाता केअनुसार खेजड़ी कटाई के विरोध मेंचल रहे आंदोलन को लेकरबीकानेर पंचायत समिति मार्केटयूनियन के अध्यक्ष मोहन कड़वासराके नेतृत्व में बंद का समर्थन कियागया। दोपहर दो बजे तक बाजार कीसभी दुकानें बंद रखी गई।