img20230317111142 1744954302 GviE9k

जोधपुर ग्रामीण के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में खेजड़ी के पेड़ पर लूंग लेने के लिए चढ़ा एक व्यक्ति पेड़ से नीचे गिरने की वजह से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब परिजनों की ओर से मृग रिपोर्ट दी गई है। थाने में रुग्गाराम पुत्र विजय राम कुमावत निवासी प्रतापसागर देवराजगढ़ ने रिपोर्ट दी। बताया कि 16 अप्रैल की दोपहर 4 बजे के करीब उनका भाई देवीलाल (46) लूंग लेने के लिए खेजड़ी के पेड़ पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान अचानक उनका पांव फिसल गया। जिसकी वजह से नीचे गिर गए। नीचे गिरने की वजह से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अब परिजनों की ओर से मृग रिपोर्ट दी गई।

By

Leave a Reply