whatsapp image 2025 06 21 at 13003 pm 1750503938 7HEjQU

अलवर के खेड़ली कस्बे के वार्ड नंबर दो स्थित सब्जी मंडी के पास शनिवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत खेड़ली उप-जिला अस्पताल लाया गया, जहां से तीन को अलवर और जयपुर रेफर कर दिया गया। कस्बे में सब्जीमंडी के पास लक्की के बेटे सचिन हरिजन के मकान पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान मकान का छज्जा अचानक गिर पड़ा। हादसे में छज्जे पर काम कर रहे मिस्त्री, बेलदार और मकान मालिक सहित कुल चार लोग नीचे गिरे और मलबे से नीचे दब गए। जिसमें सचिन हरिजन (मकान मालिक), राजबीर, ज्ञानसिंह और खेमचंद मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से एक मिस्त्री की हालत गंभीर है, जिसे जयपुर रेफर किया गया है। अन्य तीन को भी प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर किया गया। छज्जा गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply