अलवर के खेड़ली कस्बे के वार्ड नंबर दो स्थित सब्जी मंडी के पास शनिवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत खेड़ली उप-जिला अस्पताल लाया गया, जहां से तीन को अलवर और जयपुर रेफर कर दिया गया। कस्बे में सब्जीमंडी के पास लक्की के बेटे सचिन हरिजन के मकान पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान मकान का छज्जा अचानक गिर पड़ा। हादसे में छज्जे पर काम कर रहे मिस्त्री, बेलदार और मकान मालिक सहित कुल चार लोग नीचे गिरे और मलबे से नीचे दब गए। जिसमें सचिन हरिजन (मकान मालिक), राजबीर, ज्ञानसिंह और खेमचंद मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से एक मिस्त्री की हालत गंभीर है, जिसे जयपुर रेफर किया गया है। अन्य तीन को भी प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर किया गया। छज्जा गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।