बागीदौरा तहसील के करजी गांव में खेत में आग लगने से 3 लाख रुपए की गेहूं फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने दो घंटे तक आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेज होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष खेमजी पाटीदार के पुत्र दिलीप पाटीदार सुबह 11 बजे हार्वेस्टर लेकर गेहूं निकालने खेत पहुंचे। जैसे ही हार्वेस्टर शुरू किया आग की लपटे देख शोर मचाया यह सुनकर गांव के लोग खेत पर पहुंचे। हवा तेज होने से आग तेजी से फैली। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। सूचना पर दमकल बुलाई गई, लेकिन जब तक दमकल पहुंची, तब तक 10 बीघा खेत में खड़ी 100 क्विंटल गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। हर साल यहां 100 क्विंटल से अधिक गेहूं की पैदावार होती थी। खेत में रखी 10 से 12 टोली घास भी जल गई। सूचना मिलते ही पटवारी भावेश और पुलिस चौकी से बीट अधिकारी दिनेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की। पीड़ित के साथ ग्रामीणों और सरपंच ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। कंटेंट- नारायण कलाल, नौगामा।