Site icon Raj Daily News

खेत की मेड में उगाए गांजे के 40 पौधे जब्त:15 किलो वजनी थे; घाड़ थाना पुलिस ने भरनी गांव में की कार्रवाई

1003357143 1750502683 tGHuLk

टोंक के घाड़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भरनी गांव से जगत्या गांव जाने वाले रास्ते के पास खेत की मेड पर उगाए गांजे के 40 पौधे जब्त किए गए, जिनका कुल वजन 15 किलो 35 ग्राम है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा मोटाराम बेनीवाल के निर्देशन में और देवली DSP रामसिंह के सुपरविजन में कार्रवाई की गई है। टीम का नेतृत्व थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने किया है। थाना प्रभारी हरिराम वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अवैध पौधे उगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव भरनी की तन में स्थित खेत के खसरा नंबर 504 की दक्षिणी मेड और खसरा नंबर 571 की उत्तरी मेड पर गांजे के पौधे लगे मिले। यह जगह 8 से 9 फीट चौड़ी है। यहां सघन झाड़िया और शहतूत के पेड़ लगे हैं। इन्हीं के बीच गांजे के छोटे-बड़े पौधे उगाए गए थे। पुलिस से बचने के लिए अज्ञात आरोपी ने पहले से उगे अन्य पेड़ पौधों के बीच उगाये गए थे। संबधित हल्का पटवारी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यह पौधे अज्ञात खाताधारक द्वारा अवैध रूप से उगाए गए थे। यह अपराध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत आता है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी 40 पौधे जब्त किए है। इसको लेकर घाड़ थाने में पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी हरिराम वर्मा के साथ हैडकांस्टेबल भैरूलाल, कॉन्स्टेबल प्रदीप, शिवचरण, राजेन्द्र, महिला कॉन्स्टेबल अनिता और चालक दुर्गालाल भी थे।

Exit mobile version