Site icon Raj Daily News

खेत पर कृषि कार्य करने गए युवक की मौत:परिजन खेत पर पहुंचे तो उन्हें बेहोश मिला, अस्पताल लाने पर ड्यूटी डॉक्टर ने बताया डेड

img3382 1749455247 W1WD0T

खेत पर कृषि कार्य करने गया युवक परिजनों को खेत में ही बेहोश हालत में मिला।परिजन युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। महात्मा गांधी अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के गोविंद सिंह जी का खेड़ा में रहने वाला तेजू पिता सूरजमल नायक (34) आज सुबह करीब 7 बजे खेत पर कृषि कार्य करने गया था।जब परिवार के अन्य लोग करीब 9 बजे खेत पर गए तो वहां तेजू उन्हें बेहोश हालत में मिला। परिजन तुरंत उसे निजी साधन की सहायता से जिला अस्पताल लाए,जहा ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्च्युरी में सुरक्षित रखवाते हुए सदर थाना पुलिस को सूचना दी।सदर थाना पुलिस आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक मिस्त्री था ओर पत्थर चुनाई का कार्य करता था।एक लड़की ओर लड़के का पिता था ।

Exit mobile version