प्रतापगढ़ के थाना कोटड़ी क्षेत्र के भाणजी खेड़ा गांव में एक परिवार पर 29 जून को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावर चार ट्रैक्टरों के साथ तेजराम मीणा के खेत में घुस गए। खेत में लगी मक्के की फसल को नष्ट कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने तेजराम और उनके परिवार पर धारदार हथियारों, लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में कई लोगों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने आज ग्रामीणों के साथ एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पीड़ित तेजराम का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ पहले भी थाना कोटड़ी में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के समय डायल 112 पर कॉल की गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। उनका कहना है कि आरोपी अभी भी धमकियां दे रहे हैं। पीड़ितों ने थाना कोटड़ी की लापरवाही की जांच और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर वे आंदोलन करेंगे। ये रहे मौजूद ज्ञापन देने वालों में रामलाल, कालूराम, श्यामलाल, विजय, अंगूरबाला समेत कई ग्रामीण शामिल थे।