खेत पर काम कर रही महिलाओं पर अचानक अजगर ने झपट्टा मारा। अजगर राजसमंद में गुरुवार को मुंडोल रोड पर लखारा का बंधा गांव के पास राम लाल कुमावत के खेत में निकला। खेत में महिलाओं ने चारा कटाई के दौरान अजगर को देखा। महिलाओं ने अजगर की सूचना ग्रामिणों को दी। जिसके बाद पिंटू कुमावत ने वन विभाग गश्ती दल के रेंजर सत्यानंद गरासिया व रेंजर लादूराम शर्मा को सूचित किया। रेस्क्यू टीम के पन्नालाल कुमावत मौके पर पहुंचे। महिलाओं ने रेस्क्यू टीम को अजगर के चारे मे छिपे होने की जानकारी दी। जिस पर पन्नालाल ने चारे में अजगर को पकड़ा। भारी भरकम अजगर बहुत ही गुस्से में दिखाई दे रहा था। अजगर बार बार पन्नालाल को जकड़ने की कोशिश कर रहा था। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को ग्रामीणों की मदद से काबू कर लिया गया। वन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर वापस सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम में सहयोगी के रूप में रोशन लाल, जगदीश, हरीश लोहार मौजूद रहे। वन्य जीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत ने बताया कि अजगर 10 फीट लंबा और करीब 25 किलो वजनी था। इस बरसात के सीजन में लगभग 30-40 अजगर वो पकड़ चुके हैं। लोगों से अपील की कि बारिश के मौसम में सांप, अजगर सहित जीव-जंतु जब अपने बिलों से बाहर निकलते हैं तो उनको मारे नहीं, वन विभाग को सूचित करें।