डीग जिले के कामां थाना इलाके में खेत में रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। 2 बीघा खेत की फसल जलकर राख हो गई। घटना से किसान को करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है। खेत में आग ऊपर से जा रही बिजली के तारों से निकली चिनगारी से लगी। दमकल से आग पर काबू पाया। शिव चरण निवासी नादोला गांव थाना कामां ने बताया कि उसने अपने 2 बीघा खेत गेहूं की फसल की थी। जिसके बाद पिछले 4 दिनों से फसल काटकर खेत में इकट्ठी कर रहा था। उसके खेत के ऊपर से 11 केवी बिजली की लाइन जा रही है। आज अचानक बिजली के तार आपस में भिड़े और उसमें से चिनगारी निकली। वह चिनगारी गेहूं की फसल पर जा गिरी। जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई। आसपास काम कर रहे किसानों ने फसल में आग लगते हुए देखा तो, वह आग को बुझाने के लिए भागे। किसानों के खेतों और ट्यूबवेल से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश कि लेकिन, आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद किसानों ने कामां नगर पालिका को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। किसान को करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है।