जिले की राजलदेसर पुलिस ने खेत से केबल चोरी करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है, जिसको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। राजलदेसर थानाधिकारी गीतारानी बिश्नोई ने बताया- आठ जुलाई को आलसर निवासी रामकरण ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया- उसके खेत से करीब 300 फीट केबल कोई व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थानाधिकारी गीतारानी बिश्नोई ने थाना स्तर पर एएसआई भगवान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्ध जैतासर छापर निवासी भागुराम मेघवाल (28) को पूछताछ के लिए लाया गया। उससे पूछताछ के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी भागुराम मेघवाल से चोरी के अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी को रविवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में राजलदेसर थानाधिकारी गीतारानी बिश्नोई, एएसआई भगवान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल कृष्णदेव सिंह, कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह, विद्याधर और मुनेश आदि शामिल हैं।