हनुमानगढ़ जिले के खुईया थाना क्षेत्र में एक खेत से चोरी हुई सबमर्सिबल मोटर और डीजल इंजन पंप सेट की घटना का पुलिस ने 48 घंटों में खुलासा कर दिया है। मंदरपुरा निवासी भगवाना राम की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस ने मंदरपुरा के सूर्यप्रकाश (23) और नोहर के मनीष उर्फ मोनू (33) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कंवर और वृताधिकारी ईश्वर सिंह के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी जगदीश पांडर के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस टीम में एचसी भंवरलाल, कॉन्स्टेबल पवन, रामप्रताप, नेमीचंद और बलवंत शामिल रहे। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। मामला पुलिस थाना खुईयां में धारा 303 (2) बीएनएस 2023 के तहत दर्ज किया गया है।
खेत से चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार:मोटर और डीजल इंजन पंप बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ
![खेत से चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार:मोटर और डीजल इंजन पंप बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ 1 9ed8f0db 13f3 4094 b612 440bec26f5121738815480019 1738821781 WRFzWN](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2025/02/9ed8f0db-13f3-4094-b612-440bec26f5121738815480019_1738821781-WRFzWN.jpeg)