bb154f15 ce69 4033 9eb8 95c8bd9d11231743656188753 1743659022 Z8MeeQ

बारां पुलिस ने कुएं से चोरी हुई पानी की मोटर के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी के मुताबिक यह मामला 22 दिसंबर 2024 का है। मध्य प्रदेश के गुना जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र के बंदरवा गांव के छीतरलाल गुर्जर के खेत से पांच एचपी की पानी की मोटर चोरी हुई थी। खेत राजस्थान की सीमा में स्थित है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुकेश उर्फ अनिल, प्रकाश, कालूराम उर्फ कल्लू, सोनू और राजाराम उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते छीतरलाल की फसल को नुकसान पहुंचाने के लिए मोटर चोरी की थी। सभी आरोपी बंदरवा गांव के रहने वाले हैं। विष्णु प्रसाद पंकज के नेतृत्व में मुकेश कुमार, भरत सिंह, विनोद कुमार, विक्रम सिंह, सुमन और लोकेश की टीम ने यह कार्रवाई की।

By

Leave a Reply