हनुमानगढ़ के खचवाना में एक किसान पर उसके घर लौटते समय तीन लोगों ने हमला कर दिया। हमले में घायल किसान को इलाज के लिए सिरसा रेफर किया गया। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है। पीड़ित रणधीर जाट (35) खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में शिशपाल जाट के घर के पास से गुजरते समय शिशपाल, उनकी पत्नी इमरती देवी और बेटे सोहनलाल ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी और बरछी से वार किए। हमले में रणधीर के दाएं हाथ और सिर में गंभीर चोट आई। बेहोशी की हालत में उसे भादरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे सिरसा रेफर कर दिया। गोगामेड़ी पुलिस थाने में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शिशपाल, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल बंशीलाल कर रहे हैं।