orig origorig1016756330561717025653 1744845767 LiSYnI

7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए राजस्थान की टीमों का चयन राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल करेगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 4 से 15 मई तक पटना सहित बिहार के पांच शहरों में किया जा रहा है। यूथ गेम्स में 28 खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें 20 व्यक्तिगत और 8 टीम गेम हैं। राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बुधवार को ही ट्रायल के लिए कार्यक्रम जारी किया है। गुरुवार को वॉलीबॉल टीमों के चयन के लिए ट्रायल सवाई मानसिंह स्टेडियम में रखी गई है, जबकि फुटबॉल की बालिका वर्ग की ट्रायल विद्याश्रम स्कूल में रखी गई है। मल्लखंब टीमों के लिए भी ट्रायल गुरुवार को ही एसएमएस स्टेडियम में होगी। स्पोर्टस काउंसिल द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, रग्बी बालक और बालिका टीमों का चयन 18 अप्रैल को चौगान स्टेडियम में, जबकि कबड्डी की बालक और बालिका टीम का चयन भी चौगान में ही 19 अप्रैल को होगा। बास्केटबॉल बालक वर्ग और सेपक-तकरा बालक और बालिका वर्ग की टीमों के लिए ट्रायल 21 अप्रैल को एसएमएस स्टेडियम में होंगे।

By

Leave a Reply