Site icon Raj Daily News

गंगाशहर के सूने मकान में चोरी:सूने मकान से सोने-चांदी के आभूषण के साथ नगदी भी ले गए

बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में सूने मकान से चोर सोने-चांदी का आभूषण ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। इससे पहले मुरलीधर व्यास कॉलोनी के दो घरों में बड़ी चोरी हो चुकी है। पिछले तीन-चार दिनों में ही बीकानेर के तीन घरों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं। गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर में चोरी हुई है। यहां मदर्स एकेडमी स्कूल के पास रहने वाले महेंद्र शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें कहा गया है कि सोने की अंगूठी, चांदी की चार पाजेब, चांदी की तीन अंगुठियां, एक हार चांदी का, एक सोने की रखड़ी की चोरी हो गई है। इसके अलावा नगद राशि भी चोरी हुई हे। घटना की जानकारी मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। महेंद्र शर्मा ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं, जिसमें चोरी करने वाले नजर आ रहे हैं। एसआई मोनिका को मामले की जांच सौंपी गई है। इससे पहले मुरलीधर व्यास कॉलोनी और सर्वोदय बस्ती में भी चोरी हुई है। मुरलीधर व्यास नगर के एफ सेक्टर से चोर करीब सत्तर लाख रुपए के आभूषण चोरी करके ले गए। वहीं सर्वोदय बस्ती में भी सूने मकान में चोरी हुई है।

Exit mobile version