priyanka choudhary 1722056191 e54zYS

बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में फर्जी पट्‌टो, पानी, सिवरेज सहित विभिन्न मुद्दों को उठाया। विधायक ने कहा कि 20 हजार पट्‌टे जारी किए है, लेकिन मुझे शर्म आती है कि बाड़मेर नगर परिषद के लिए पूर्व विधायक ने इसी सदन में कहा था कि सबसे भ्रष्ट नगर परिषद है तो वो बाड़मेर है। अधिकारी नगर परिषद में दो घंटे से ज्यादा कोई टिकटा नहीं है। चौधरी ने कहा कि सरकार, मंत्री, मुख्यमंत्री भी बदल गए नगर परिषद के अंदर विधिक सलाहकार है उनको भी जल्द से जल्द बदला जाए। इससे सरकार को नुकसान होने के साथ-साथ लोगों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। विधायक ने कहा- एक तरफ पीने के पानी की समस्या दूसरी तरफ वाटर लॉगिग विधायक ने कहा कि बाड़मेर शहर में वाटर लॉगिग की समस्या है। एक तरफ बाड़मेर शहर पीने के पानी से जूझ रहा है। पीने का पानी नहीं मिल रहा है। दूसरी तरफ प्रोपर सिवरेज नहीं होने से वाटर लॉगिग की बहुत बड़ी समस्या है। अगर दो फुट नींव खोदी जाए तो उसमें भी पानी ऊपर आने लग जाता है। विधायक ने सरकार से मांग की है कि वाटर ड्रेनेज सिस्टम मजबूत करवाने के लिए बजट का प्रावधान करें। पानी निकासी का स्वाभाविक रास्ता है उन पर नालों का निर्माण करवाया जाए। अतिक्रमण हो रखा है तो उसको भी हटाया जाए। सिवरेज काम 10 सालों से अधूरा, अब तक 19 वार्ड में हुआ काम विधायक ने कहा कि बाड़मेर शहर में 55 वार्ड है इसमें 19 वार्ड में ही सिवरेज का काम हुआ है। मेरी मांग है कि बाड़मेर के सिवरेज सिस्टम को जल्दी से जल्दी पूरी करवाई जाए। क्यों कि पिछले 10 सालों से काम चल रहा है। लेकिन जनता को कोई राहत नहीं मिली है। सिवरेज सिस्टम में लाइन बिछाने और प्रोपरटी कनेक्शन का काम अलग-अलग ठेकेदार को दिया जाता है इससे काम अच्छे ढंग से पूरा नहीं होता है। एक ही ठेकेदार को दोनों काम दिए जाए ताकि सही और समय पर काम हो सकें। ट्रीटमेंट प्लांट कैपिसिटी बढ़ाए, गंदे पानी से हो रही खेती को रोका जाए प्रियंका चौधरी ने कहा कि बाड़मेर एक एसटीपी (सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) है। जो अभी 10 एमएलडी क्षमता पर काम कर रहा है। वो ट्रीटमेंट प्लांट सही ढ़ंग से काम नहीं कर रहा है। पूरे शहर का जो गंदा पानी आती है तो आसपास के किसान वहां पंप लगाकर अपने खेतों में पानी ले रहे है। बिना साफ किया पानी खेतों में खेती कर रहे है, जीरा और बाजरा उगा रहे है। हम अंदाज कितना बड़ा स्वास्थ्य के लिए खतरा है। मेरी मांग है कि उस एसटीपी को तुंरत सहीं करवाया जाए। उसकी कैपिसिटी बढ़ाई जाए। जो भी दोषी कर्मचारी है उनकी इजाजत के बिना कोई पानी ले नहीं सकता है। उसके खिलाफ भी तुंरत कार्रवाई की जाए। चौधरी ने कसा तंज- 67 लाख की मशीन लगाकर खूब बटोरी सुर्खियां, लेकिन काम नहीं कर रही विधायक ने कहा कि कचरा निस्तारण की बहुत बुरी स्थिति है। 15 साल पहले गेहूं रोड पर एक कचरा निस्तारण पांईट तय किया गया था। एक छोटा कमरा बनाया गया था। युवाओं को कहा गया कि आपको रोजगार देंगे, मशीन लगवाएंगे। लेकिन आज दिन यह स्थिति है कि वहां पर बावड्री वॉल तक नहीं है। बाकी सुविधाएं तो दूर की बात है। वहां पर प्रदूषण बढ़ रहा है। वहां पर प्रदूषण बढ़ रहा है। वहां के ग्रामीणों को बहुत बड़ी समस्या है। पिछले डीएमएफटी फंड से पूर्व विधायक ने 67 लाख की ट्रॉमल मशीन लगाई थी। उस समय बहुत सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन आज दिन काम नहीं कर रही है। मेरी मांग है कि गेहूं रोड पर कचरा निस्तारण केंद्र है उनकी मशीनों को तत्काल शुरू करवाया जाए। बायो गैस डिस्पोजल को लेकर योजना बनाने की मांग विधायक ने कहा कि बायो गैस डिस्पोजल बहुत बड़ी समस्या है। बहुत सारे प्राइवेट हॉस्पिटल है। उनको लेकर कोई योजना नहीं बनी है उस पर भी ध्यान देने का कष्ट करावें। पुराना बस स्टैंड है बीते दस सालों से नए बस स्टैंड में शिफ्ट हो चुका है। पुराने बस स्टैंड पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्किग सुविधाएं के साथ बनाया जाए।

By

Leave a Reply