रियासतकाल से चल रही गणगौर की शाही सवारी को बीकानेर रेंज के आईजी का 14 मिनट इंतजार करना पड़ा। आईजी के कारण 14 मिनट देरी से जूनागढ़ से रवाना हो सकी शाही गणगौर। गणगौर की शाही सवारी 6:10 मिनट पर जूनागढ़ की जनाना ड्योढ़ी से जैसे ही निकली वैसे ही एक कर्मचारी ने कहा, बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश अपनी पत्नी के साथ गणगौर के दर्शन करना चाहते हैं। आईजी अपनी पत्नी के साथ घर से निकल रहे हैं, वे आए तब तक आप इंतजार करें। सवारी को यहां पर रोक लें। आईजी आ जाएं उसके बाद गणगौर की सवारी को यहां से रवाना करें। ऐसे में सिर पर गणगौर को सिर पर धारण किए हुए महिला सहित चार और महिलाएं, राजपरिवार के पंडित सहित अन्य कर्मचारी करीब 14 मिनट तक इंतजार करते रहे। 6:24 बजे आईजी और उनकी पत्नी जूनागढ़ पहुंचे और दर्शन किए। उनके दर्शन करने के बाद गणगौर की सवारी जूनागढ़ से बाहर आई। इस समय तक जूनागढ़ के बाहर लोग गणगौर की सवारी के दर्शन करने का इंतजार करते रहे। यहां से निकलकर यह सवारी चौतीना कुआं पहुंची, वहां पानी पीने की रस्म निभाने के बाद वापस जूनागढ़ के लिए रवाना हुई। ^मैं तो गणगौर माता के दर्शन के लिए अपनी पत्नी के साथ गया था। आम लोगों की तरह हमने भी माता के दर्शन किए और धोक लगाई। मुझे नहीं पता कि मेरे कारण गणगौर माता की सवारी रोकी गई थी। ओमप्रकाश पासवान, आईजी बीकानेर रेंज

By

Leave a Reply