ff3e9035 ff50 4706 a9db 269489e6cad11743476358457 1743490173 eQbl7r

मनियां कस्बे में सोमवार को ऐतिहासिक गणगौर मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेला कमेटी द्वारा आयोजित शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। थाने के सामने से हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि गणगौर मेला हमारी संस्कृति की धरोहर है। यह मेला पुरानी संस्कृति को याद दिलाता है और लोगों में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता है। गणगौर मेला कमेटी अध्यक्ष रिंकू पोसवाल के अनुसार, शोभायात्रा में 31 झांकियां, 16 बैंड और 6 डीजे शामिल थे। यात्रा शाम 5 बजे थाने के पास से शुरू हुई। यह जीटी रोड, मांगरोल रोड, मेन बाजार, गांधी पार्क, नेहरू मार्ग और अंबेडकर पार्क होते हुए वापस थाने तक पहुंची। मेले में स्थानीय लोगों के अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बैंड-बाजों की धुन पर लोगों ने जमकर नृत्य किया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन महिलाएं गौरा-गौरी की पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं। कार्यक्रम में सुमन जैन, राकेश कल्लू सेठ, पिंकी ठाकुर, कौशल पाराशर, शिवा तिवारी, राधे दीक्षित समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मेला हर साल आमजन के सहयोग से आयोजित किया जाता है। मेले के दौरान थाना प्रभारी रामनरेश मीणा के साथ पुलिस बल ने विशेष भूमिका निभाई। मेले में जमकर हुई खरीदारी कस्बे के गणगौर मेले में आसपास के क्षेत्रों से तथा गांव से आए महिला एवं बच्चों ने जमकर खरीदारी की। मेले में जहां खिलौनों की दुकान पर बच्चों की भीड़ लगी रही वहीं सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर महिलाओं को खरीदारी करते देखा गया। ऐसे में झूलों का भी युवतियों एवं छोटे बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया। विशाल दंगल आज, लड्डुओं से शुरू होगी कुश्ती
मनियां कस्बे में प्रतिवर्ष की भांति ग्राम पंचायत की ओर से हेतराम का अड्डा पर दोपहर 2 बजे से विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पहली कुश्ती लड्डुओं से शुरू होकर आखिरी कुश्ती 51 हजार रुपए की होगी। दंगल में करीब 190 कुश्तियां छोटे स्तर से बड़े स्तर की रखी गई हैं। दंगल में बाहरी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बैंगलोर, हरियाणा आदि से अपने दांव-पेच आजमाने के लिए पहलवान भाग लेगें। मैदान में दर्शक, प्रतियोगी एवं अतिथियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

By

Leave a Reply

You missed