4f94e86d 32a4 44d3 9835 c49837833be0 1745504157513 akAjsl

खैरथल-तिजारा जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं। ये आदेश भिवाड़ी, तिजारा, कोटकासिम, किशनगढ़ बास, मुंडावर सहित पूरे खैरथल तिजारा जिले में प्रभावित रहेंगे। नए आदेश के मुताबिक, 25 अप्रैल से सत्र के अंत तक प्री-प्राइमरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों का स्कूल समय सुबह 7:30 से दोपहर 11:15 बजे तक रहेगा। यह बदलाव सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होगा। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ का समय पहले की तरह ही रहेगा। साथ ही परीक्षाओं का समय भी नहीं बदलेगा। कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि इन आदेशों का पालन न करने वाले स्कूलों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह फैसला राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा 9 अप्रैल को जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। बच्चों को गर्मी और लू से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

By

Leave a Reply