28jaipurcity pg12 0 ee3974f5 09c1 4396 b734 b3c81a63c564 large uJnslL

जयपुर | भीषण गर्मी से पक्षियों को राहत देने के लिए लोगों ने भागीरथ परिंडा बांधने का अभियान शुरू किया है। सोमवार को मांग्यावास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। भजन फाउंडेशन एवं सहयोगी संस्था आशियाना फाउंडेशन द्वारा जनसहभागिता से यह अभियान शुरू किया। कार्यक्रम में आशियाना फाउंडेशन की डॉ. ज्योति भारद्वाज, जयपुर प्रांत के पर्यावरण सह संयोजक शुभकरण, मानसरोवर भाग के नवरंग, गोपाल मिश्रा पर्यावरण प्रान्त टोली और भजन फाउंडेशन के गौरव कुमार, डॉ. अशोक प्रजापति, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

By

Leave a Reply