774fc0c9 c73a 47b7 be74 74b4454a56201745490826947 1745491418 1f3mbk

झालावाड़ में एबीवीपी की ओर से पक्षियों के लिए परिंदा अभियान शुरू किया गया है। इस भीषण गर्मी में पक्षियों को राहत देने के लिए पूरे जिले में पानी के परिंडे लगाए जा रहे हैं। एबीवीपी भाग संयोजक ललित नागर ने बताया कि यह अभियान हर साल चलाया जाता है। इससे पक्षियों को पानी की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों की छतों पर पानी के परिंडे और दाने की व्यवस्था करें। नागर ने कहा कि पक्षी प्रकृति का अभिन्न अंग हैं और उनकी सुरक्षा हमारा दायित्व है। कार्यक्रम में एबीवीपी नगर मंत्री गरिमा मेहता, राजेश राठौड़, दिनेश, राजेश गुर्जर, दीवान गुर्जर और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By

Leave a Reply