Site icon Raj Daily News

गर्ल्स ने स्कूल पर लगाया ताला:गर्ल्स स्कूल में 270 बालिकाओं पर केवल 4 टीचर; 2 दिन का अल्टीमेटम दिया

whatsapp image 2024 07 23 at 113430 fotor 20240723 1721729982 BwWOCH

भारत-पाक सरहद पर स्थित म्याजलार गांव की गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल पर लड़कियों ने ही ताले लगा दिए। स्टूडेंट्स की मांग है कि स्कूल में टीचर की संख्या बढ़ाई जाए। तालाबंदी के दौरान बच्चियों के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे। स्टूडेंट्स का कहना है कि स्कूल में पहले सात टीचर थे। मगर डेपुटेशन पर लगाए गए तीन टीचर को हटा दिया गया। अब स्कूल में 270 स्टूडेंट्स पर केवल चार ही टीचर हैं। इनमे एक हैडमास्टर, एक पीटीआई और दो ग्रेड थर्ड टीचर हैं। परिजनों का कहना है कि टीचर नहीं होने से बालिकाओं की पढ़ाई चौपट हो रही है। टीचर नहीं लगाए गए तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। 270 गर्ल्स स्टूडेंट्स पर केवल 4 टीचर म्याजलार गांव के ग्रामीण सचु राम दर्जी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका स्कूल म्याजलार में टीचर की कमी के कारण ग्रामीणों ने स्कूल के ताला लगा कर धरना-प्रदर्शन किया। स्कूल में 270 बच्चियां केवल चार टीचर के भरोसे है। ऐसे में छात्राओं का भविष्य खराब हो रहा है। इसलिए अभिभावकों ने समय रहते टीचर की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। 2 दिन का मिला आश्वासन तालाबंदी की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीणों द्वारा मांगे माने जाने तक तालाबंदी नहीं खोलने की बात कहने पर शिक्षा विभाग ने दो दिन की मोहलत मांगी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 2 दिन में टीचर की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों व गर्ल्स स्टूडेंट ने स्कूल का ताला खोला। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 दिन में टीचर की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Exit mobile version