Site icon Raj Daily News

गर्ल्स हॉस्टल में अस्थाई सैटेलाइट अस्पताल कोटड़ा शुरू:विधानसभाध्यक्ष देवनानी बोले- आसानी से उपलब्ध होगी मेडिकल सुविधा

अजमेर में नव क्रमोन्नत सैटेलाइट अस्पताल कोटड़ा का अस्थाई संचालन हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास परिसर में शनिवार से कर दिया गया है। विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुभारंभ करते हुए कहा- अस्थाई रूप से शुरू किए जा रहे इस हॉस्पिटल के माध्यम से कोटड़ा और आस-पास के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सहज और सुलभ रूप से उपलब्ध हो सकेगी। देवनानी ने कहा- प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई सेटेलाइट हॉस्पिटल की घोषणा आज धरातल पर उतरी है। इसके लिए 29 करोड की वित्तीय राशि भी स्वीकृत हो चुकी है। अस्पताल के निर्माण मे देरी को देखते हुए अस्पताल 2 सालों तक अस्थाई रूप से जनजाति बालिका छात्रावास मे संचालित किया जाएगा। आज से अस्पताल विधिवत शुरू हो गया है, अस्तपताल में ओपीडी व जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। आपातकालीन सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। देवनानी ने कहा- यह अस्पताल अजमेर इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। इस अस्पताल से आस-पास के क्षेत्रवासियों के साथ ही सभी लोगों को सुविधाएं प्रदान करवाएगा। अस्पताल का शुभारंभ राज्य सरकार की ओर से जनस्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे आमजन को स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ मिल सकेगा। उद्घाटन कार्यक्रम मे सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा, अजमेर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी समेत चिकित्सा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अतिथियों ने भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से अस्पताल का शुभारंभ किया। ………….. पढें ये खबर भी… वन विभाग की जमीन पर बने मकान-दुकानों को देखा:कलेक्टर-एसपी सहित अधिकारियों ने निरीक्षण किया; कोर्ट पहुंचे लोग तारागढ़ पहाड़ी पर वन विभाग की जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले प्रशासन ने मौका देखा। कलेक्टर लोकबंधु, एसपी वंदिता राणा,सीसीएफ ख्याति माथुर सहित वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद था। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Exit mobile version