new project 2025 07 09t133229696 1752048099 pv4SYP

डिलीवरी में देरी और गलत लोकेशन की समस्या खत्म होगी: मैप माय इंडिया ने DIGIPIN को अपने एप के साथ जोड़ा, लोकेशन के लिए 10 अंकों का कोड जनरेट करना होगा मैप माय इंडिया ने इंडिया पोस्ट के DIGIPIN को अपने Mappls एप के साथ जोड़ लिया है। इस नए फीचर से अब कोई भी व्यक्ति या बिजनेस अपने घर, दुकान या किसी भी जगह के लिए एक यूनिक 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड बना सकता है। इसका मकसद हर नागरिक और बिजनेस के लिए एक यूनिवर्सल डिजिटल एड्रेस बनाना है। ये फीचर अब Mappls एप पर लाइव है और सभी यूजर्स के साथ-साथ डेवलपर्स भी इसे अपने प्लेटफॉर्म्स और सर्विसेज में इस्तेमाल कर सकते हैं। Mappls एप पूरी तरह भारत के अपने NavIC सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम पर बना है। यानी ये एक ऐसा डिजिटल जियोस्पेशियल स्टैक है, जो सैटेलाइट से लेकर मोबाइल तक पूरी तरह स्वदेशी है। इनोवेटिव डिजिटल एड्रेस सिस्टम है DIGIPIN DIGIPIN, यानी डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर, इंडिया पोस्ट का एक इनोवेटिव डिजिटल एड्रेस सिस्टम है। ये 10 अंकों का कोड किसी भी जगह को बेहद सटीक तरीके से पिनपॉइंट करता है। पुराने 6-अंकीय पिनकोड के मुकाबले DIGIPIN 4 मीटर x 4 मीटर के छोटे ग्रिड तक लोकेशन की जानकारी देता है। MapmyIndia के को-फाउंडर और CMD राकेश वर्मा ने इसे एक “ऐतिहासिक कदम” बताया है। उन्होंने कहा, “इस इंटीग्रेशन से एक अरब से ज्यादा भारतीयों को उनके घर और बिजनेस के लिए एक डिजिटल पोस्टल एड्रेस मिलेगा। ये हर यूजर के लिए काम करता है, चाहे वो GPS इस्तेमाल कर रहा हो या नहीं।” कैसे काम करता है DIGIPIN? किन-किन सेक्टर्स को फायदा? कैसे यूज करें? Mappls ऐप डाउनलोड करें, अपनी लोकेशन डालें या मैप पर पिन ड्रॉप करें। आपका DIGIPIN तुरंत जनरेट हो जाएगा। इसे आप डिलीवरी, सर्विस प्रोवाइडर्स या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप ग्रामीण इलाके में हैं, तो Mappls Pin नजदीकी लैंडमार्क के साथ आपकी लोकेशन को और सटीक बनाएगा।

Leave a Reply