317b209a 53eb 44e7 8e46 f66c3775be551742537256103 1742544090 aGyumh

धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र स्थित हिंगोटा गांव में सरकारी शिक्षक ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। शिक्षक की मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर बसेड़ी अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना को लेकर पिता ल्होई राम कोली गोरेराम ने बताया कि उसका बेटा विष्णु कोली मठ विश्नोंदा स्कूल में सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात था। एक दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। रात को उसका बेटा खाना खाकर कमरे में सो गया। सुबह घर के लोग जब उसे जगाने पहुंचे तो कमरे से कोई भी आवाज नहीं आई। जिस पर परिजनों ने गेट तोड़कर देखा तो टीचर फंदे से लटका हुआ मिला। जिस पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने गेट तोड़कर युवक को फंदे से उतारकर बसेड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए शव मॉर्चुरी में रखवा दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply