ashok gehlot 1752730900 QMkLEq

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अमित शाह के जयपुर दौरे के बीच उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर मर्डर पर अब तक एनआईए की जांच पूरी नहीं होने पर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने अमित शाह से कन्हैयालाल मर्डर मामले मेंं अब तक परिवार को न्याय नहीं मिलने पर जवाब देने की मांग की है। गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड को अपनी सरकार जाने का सबसे बड़ा कारण माना है। गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर में हैं। विधानसभा चुनाव से पहले आपने राजस्थान में हर रैली में कन्हैयालाल केस का जिक्र किया और इसके नाम पर वोट मांगे। इस केस में राजस्थान पुलिस ने सिर्फ चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर लिए। दोनों आरोपियों का संबंध भाजपा से था। इसके बाद भी आपके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली NIA ने रातोंरात केस अपने पास ले लिया। हमने इस पर भी ऐतराज नहीं किया। पूरी भाजपा ने राजस्थान में 5 लाख-50 लाख मुआवजे का झूठ फैलाया और हमारी सरकार जाने के सबसे बड़े कारणों में यह झूठ शामिल है। आजादी के बाद पहली बार किसी को इतना बड़ पैकेज दिया गहलोत ने कहा- वो घटना खाली एक परिवार की नहीं थी पूरे प्रदेशवासियों की थी,सबको उस घटना ने बहुत पीड़ा पहुंचाई। उसका जवाब इनके पास नहीं है और चुनाव में हमारे खिलाफ में मुहिम खड़ी कर दी , हम ने तो उनको अरेस्ट कर लिया और सरकार क्या कर सकती थी, उनके दोनों बच्चों को नौकरी दे दी। पचास लाख का पैकेज दे दिया, पहली बार आजादी के बाद में किसी को इतना बड़ा पैकेज मिला है वो कन्हैयालालजी के परिवार को मिला था। बीजेपी ने झूठ फैलाया कि हिंदू को 5 लाख और मुस्लिम को 50 लाख दिए, अमित शाह झूठ फैलाने में सबसे आगे थे फिर भी चुनाव में इसको मुद्दा बनाया गया हमारे खिलाफ में और उसका हमें नुकसान भी हुआ। वो ऐसा मुद्दा था मार्मिक, झूठ बोल बोल कर के माहौल बनाया कि मुस्लिम को 50 लाख दे दिए और कन्हैयालाल के परिवार को केवल पांच लाख दे दिए,इतना बड़ा झूठ कोई बोल सकता है क्या ? इतना बड़ा झूठ, और बोलने वाले अमित शाह भी थे मुख्य रूप से। पूरे प्रदेश के अंदर यह बात फैल गई वास्तव में पांच लाख पचास लाख हिंदू मुस्लिम, आप बताइए, हमें चुनाव हारने में ये भी एक बहुत कारण था,जिसमें लोगों को गलतफहमी हो गई इस प्रकार से हिंदू मुस्लिम वहां भी किया गया, प्रदेशवासी कभी माफ नहीं करेंगे। जयपुर में प्रदेश की जनता को जवाब दें गृह मंत्री गहलोत ने कहा- अब इस केस को तीन साल हो चुके हैं। अभी तक NIA अदालत ने दोषियों को सजा नहीं सुनाई है क्योंकि यहां की NIA अदालत में रेगुलर जज तक नहीं है। NIA तीन साल में गवाहों के बयान तक नहीं करवा सकी है। गहलोत ने कहा- गृह मंत्री को जयपुर में प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि आखिर कन्हैयालाल के परिवार को कब तक न्याय के लिए इंतजार करना पड़ेगा? क्या भाजपा इस केस पर केवल राजनीति ही करेगी? उनका न्याय से कोई वास्ता नहीं है। कन्हैयालाल मर्डर मामले में कई बार सवाल उठा चुके हैं गहलोत अशोक गहलोत कन्हैयालाल मर्डर के ट्रायल में देरी और एनआई जांच पूरी नहीं होने पर पहले भी कई बार सवाल उठा चुके हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच लगातार वार पलटवार चलता रहा है। उदयपुर फाइल्स फिल्म से फिर चर्चा में है कन्हैयालाल मर्डर कन्हैयालाल मर्डर पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही रोक लगा दी है। इसके बाद यह मामला एक बार फिर देश भर में चर्चा में है। कन्हैयालाल टेलर का तालिबानी अंदाज में गला काटकर बेरहमी से हत्या की गई थी, जिसका वीडियो भी बनाया गया था। भाजपा नेताओं ने कन्हैयालाल के परिवार को मुआवजे में भेदभाव का नरेटिव बनाया, कांग्रेस समय पर जवाब नहीं दे पाई थी कन्हैयालाल मर्डर के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 50 लाख रुपए मुआवजा और उनके दोनों बेटों को नौकरी देने की घोषणा की थी, मुआवजा और नौकरी उसी वक्त दे दी गई थी। कन्हैयालाल मर्डर के कुछ महीनों बाद जयपुर में एक अल्पसंख्क युवक की झगड़े में मौत हो गई थी, उसमें भी 50 लाख मुआवजा दिया गया। उस वक्त भाजपा नेताओं ने कन्हैयालाल के परिवार को केवल 5 लाख और अल्पसंख्यक युवक की मौत पर 50 लाख देने का आरोप लगाते हुए इसे भेदभाव बताया। चुनावी साल में इसे तुष्टिकरण से जोड़ते हुए मुद्दा बनाया था। कांग्रेस भाजपा के इस नरेटिव का समय से जवाब नहीं दे सकी और इससे पर्सेप्शन लगातार बिगड़ा। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक इससे कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ। गहलोत ने भी आज इस बात को माना है।

Leave a Reply