sachinpilotvsgehlot sixteennine 1744733857 jSlFnC

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की तरफ से कोर्ट मेंं चालान पेश करने के बाद सियासी वार पलटवार का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताते हुए बीजेपी पर कांग्रेस को आर्थिक रूप से अक्षम बनाने की साजिश का आरोप लगाया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बीजेपी पर पलटवार किया है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा- मोदी सरकार की एजेंसी ED का कांग्रेस पार्टी और नेशनल हेराल्ड की 661 करोड़ रुपए कीमत की संपत्तियों को कब्जे में लेने की कार्रवाई लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है। भाजपा सरकार की मंशा है कि ऐसे प्रयासों से वह धीरे-धीरे कांग्रेस को आर्थिक रूप से अक्षम बना दे। लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग के जरिये कांग्रेस के बैंक खातों को सील कर ऐसा प्रयास किया गया था। पहले IT और अब ED की ये कार्रवाई निंदनीय है। गहलोत ने आगे लिखा- नेशनल हेराल्ड केस को अब पांच साल से भी अधिक का समय हो गया है। ED कांग्रेस के खिलाफ तो गैर-कानूनी रूप से कार्रवाई कर रही है। भाजपा को मिले इलेक्टोरल बॉन्ड्स में साफ तौर पर कंपनियों से अवैध वसूली के सबूत मिले लेकिन ED ने किसी भाजपा नेता को एक नोटिस तक नहीं दिया। इसी प्रकार रॉबर्ट वाड्रा को बार-बार पूछताछ के लिए बुलाकर मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। कांग्रेस एक जन आंदोलन की पार्टी है। ऐसी कार्रवाइयों से भाजपा सरकार और ED हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकती।
पायलट बोले- बीजेपी की ओछी मानसिकता का उदाहरण, प्रायोजित उत्पीड़न कर रही है सरकार

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बीजेपी पर विपक्षी नेताओं को दबाने की साजिश का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा— सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और आरोप पत्र दाखिल करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। देश में चल रही बदले की राजनीति और विपक्षियों पर आरोप लगाना भाजपा की निम्न मानसिकता का एक और उदाहरण है। पायलट ने लिखा- जिस परिवार ने इस देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया, अपने प्रियजनों को शहीद होते हुए देखा, उसी परिवार के सम्मानित सदस्यों को राजनीतिक प्रतिद्वंदता के चलते दबाने की साजिश रची जा रही है। भाजपा लगातार राजनीतिक विरोधियों को एजेंसियों के माध्यम से निशाना बना रही है, जो एक प्रकार का प्रायोजित उत्पीड़न है। कांग्रेस का नेतृत्व इन षड्यंत्रों के सामने कभी नहीं झुकेगा। हम लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

By

Leave a Reply