पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मनरेगा मजदूरों के काम के समय पर सवाल उठाते हुए सरकार से सुबह जल्दी काम शुरू करने करने की व्यवस्था लागू करने का सुझाव दिया है। गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मनरेगा मजदूरों के काम का समय बदलने की मांग करते हुए मौजूदा व्यवस्था पर सवाल उठाए। गहलोत ने एक्स पर लिखा- राजस्थान में मनरेगा कर्मियों को दिन में सिर्फ एक घंटे का ब्रेक देना अव्यवहारिक है। हमारी कांग्रेस सरकार के समय गर्मी को देखते हुए मनरेगा मजदूरों का समय सुबह जल्दी का किया जाता था, जिससे उन्हें राहत मिल सके। लू न लगे। राज्य सरकार को बढ़ती गर्मी को देखते हुए लू से मनरेगा मजदूरों के बचाव हेतु काम का समय सुबह जल्दी कर देना चाहिए। गहलोत ने लिखा- सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लू से किसी की जान नहीं जाए। आपदा राहत मंत्री ने ली थी हीटवेव और गर्मी को लेकर बैठक आपदा राहत और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार को ही बढ़ती गर्मी और हीटवेव को देखते हुए विभाग की बैठक बुलाकर व्यवस्थाएं करने को कहा था। इस बैठक में गर्मी और हीटवेव के हालात को देखते हुए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए थे। लू और गर्मी से किसी की मौत न हो इसके लिए विभागों को पहले से तैयारियां रखने को कहा था। प्रदेश में पिछले साल गर्मी के सीजन में बिजली कटौती और पेयजल संकट के मुद्दे पर खूब सियासी विवाद हुआ था।