27e647c0 75ae 4306 aca3 291e07c705a0 1738898577 9KIcUD

दूदू के पास हुए सड़क हादसे में भीलवाड़ा जिले के आठ युवकों में से पांच बड़लियास गांव के थे । आज सुबह जैसे ही इन पांचों युवकों के शव गांव में पहुंचे गांव वालों की रुलाई फूट पड़ी। घर पहुंचने की बाद घरों मी चीख पुकार मच गई । परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था । कुछ देर इनके शवों को अपने-अपने घरों में रखने के बाद जल्द ही अंतिम क्रियाओं को पूर्ण करने के बाद दो के शव अंतिम संस्कार के लिए रवाना किये गए । गांव में हुई एक साथ पांच जवान मौत से पूरा गांव सदमे में में है । इनके मकान के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत और थाने का जाप्ता मोजूद रहा । दो युवकों किशन लाल और रविकांत मेवाड़ा के शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना कर दिया गया है जबकि तीन का अंतिम संस्कार कुछ देर बाद किया जाएगा । गुरुवार शाम के परिजन इनके शव लेने जयपुर के लिए ओर रवाना हो गए थे जो देर रात भीलवाड़ा के लिए निकले और आज तड़के दो एंबुलेंस से भीलवाड़ा पहुंचे। जैसे ही गांव में एंबुलेंस का सायरन सुनाई दिया वैसे ही परिवार के महिला पुरुष और बुजुर्गों की रुलाई फूट पड़ी।गांव में अधिकांश घरों के चूल्हे नहीं जले थे वहीं पूरी रात भर गांव के लोग जागकर गांव के बेटों के शव आने के इंतजार में थे । आज अल तड़के गांव में पांचो के शव दो एंबुलेंस से लाये गए । जैसे ही जैसे ही गांव में एंबुलेंस का सायरन सुनाई दिया हुई वैसे ही गांव के लोग इकट्ठा होने लगे। एंबुलेंस से शवों को उतारने के दौरान लोगों की रुलाई फूट पड़ी। दो एंबुलेंस में पांचों के शव गांव में आए थे। रविकान्त के शव को जब एंबुलेंस से उतार कर घर के अंदर ले ज़ाया गया तो तीनों बेटियों का हाल बेहाल था। इस परिवार के एक बेटे की मौत पहले भी एक ऐक्सीडेंट में हुई थी और अब परिवार का दूसरा बेटा हादसे में अपनी जान गंवा चूका था । इसके शव को कुछ देर अंतिम दर्शन और अंतिम क्रियाओं के लिए रखने के बाद अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया । किशन लाल का शव जब घर पहुंचा तो यहां भी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ । ऐसे में इन दोनों के शवो की अंतिम क्रियाओं को जल्द ही पूरा कर इनके शव अंतिम संस्कार के लिए रवाना करवाए गए। बड़ी संख्या में गांव के लोग इनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इधर शेष 3 शवों को प्रशासनिक अधिकारियों के आने तक रोका गया । करीब 8:15 पर एसडीओ भीलवाड़ा दिव्यराज चुण्डावत बड़लियास पहुंचे ।यहां सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश रेगर और पूर्व प्रधान विजय सिंह राणावत ने इनसे बातचीत की और पीड़ित परिवारों को मुआवजे की राशि और सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की । एसडीओ ने उन्हें सरकार की ओर से अधिकतम सहायता राशि दिलवाने की बात कही । उन्होंने कहा कि हमने रात को ही तहसीलदार को भेज दिया था । इसके साथ ही जयपुर प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर तत्काल देर रात में पोस्टमार्टम करने की परमिशन दिलवा कर उनके शवों को भीलवाड़ा लाने की व्यवस्था करवाई गई थी ताकि मृतकों के परिजनों को ज्यादा इंतजार ना करना पड़े । इसके अलावा इनकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना से अधिकतम मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं , सरकार आपके साथ है।करीब 15 मिनिट चली वार्ता के बाद ग्रामीण शेष शवों के अंतिम संस्कार के लिए रेडी हुए ।

By

Leave a Reply