Site icon Raj Daily News

गांजा तस्करी में चौथा आरोपी गिरफ्तार:हैदराबाद से लौटते ही पुलिस ने दबोचा, 36 किलो गांजा मामले में वांछित था

करौली में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन स्मैक आउट में लांगरा पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में चौथे आरोपी बबलूराम मीना को गिरफ्तार किया है। लंगड़ा थाना अधिकारी बासुदेव प्रसाद के अनुसार, आरोपी बबलूराम मीना (29) उम्मेदपुरा, थाना मासलपुर का रहने वाला है। वह पहले से गिरफ्तार मुख्य आरोपी सुखराम द्वारा गांजा की सप्लाई में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल का मालिक है। गिरफ्तारी से बचने के लिए बबलूराम हैदराबाद में मजदूरी करने चला गया था। वापस लौटने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे गांजा सप्लाई नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। इस मामले की शुरुआत 6 अप्रैल 2025 को हुई थी। मासलपुर थाना अधिकारी नीरज कुमार की टीम ने तीन आरोपियों नंदकिशोर, सुखराम उर्फ रवि और राजवीर से 36 किलो अवैध गांजा बरामद किया था। साथ ही दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं। जांच में पता चला कि सुखराम से बरामद बाइक बबलूराम के नाम पर थी। साक्ष्य मिलने पर उसकी गिरफ्तारी की गई। कार्रवाई में थानाधिकारी वासुदेव प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की सख्ती से तस्कर जिले से बाहर भाग रहे हैं। पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version