जोधपुर। रेलवे की ओर से गांधीनगर कैपिटल – जम्मूतवी – गांधीनगर कैपिटल ट्रेन का साबरमती तक विस्तार और भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेल का गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी-साबरमती ट्रेन 14 मई से आगामी आदेश तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर 13:08 बजे आगमन और 13:10 बजे प्रस्थान कर साबरमती स्टेशन पर 14:05 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 19223 साबरमती-जम्मूतवी ट्रेन 15 मई से आगामी आदेश तक साबरमती से 10:25 बजे रवाना होकर गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर 10:53 बजे पहुंचेगी और 5 मिनट ठहराव कर 10:58 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी के लिए संचालित होगी। वहीं, गाड़ी संख्या 19107 भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन ट्रेन, जो 18 मई से आगामी आदेश तक भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर वर्तमान समय 9:50 बजे आगमन तथा 9:52 बजे प्रस्थान की बजाय अब परिवर्तित समय 10:05 बजे आगमन तथा 10:10 बजे प्रस्थान कर शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन के लिए संचालित होगी।