बीती रात चोरों ने एक गांव के तीन मकान को अपना निशाना बनाते हुए ताले तोड़े और लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने और कैश का सफाया कर दिया । मामला करेड़ा थाना क्षेत्र का है । थाना प्रभारी अर्जुन लाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के पुठिया गांव में अज्ञात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया और ताले तोड़ यहां से लाखों के आभूषण सहित कैश चुरा ले गए ।बीती देर रात भंवर सिंह पिता जेत सिंह रावत के मकान के पिछे की खिड़की को तोड़कर घर में घुसकर चोरों ने अलमारी में से 5 तोला सोना व ढाई किलो चांदी के जेवरात ले गए। इसी तरह गांव के ही भैरु सिंह पिता लाल सिंह रावत के घर से दो तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी के जेवरात ले गए। गांव में रहने वाले पदम् सिंह पिता गुलाब सिंह रावत के घर में भी चोर घुसे लेकिन वहां गहने नहीं मिले तो घर में रखे कुछ कैश ले उड़े ।सुबह जैसे ही गांव में चोरी होने की जानकारी लगी तो लोगों में दशहत का माहौल हो गया । सूचना मिलने पर पुलिस इनके घर पहुंची और मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।