अलवर कलेक्टर आशीष गुप्ता ने शुक्रवार रात साहोड़ी गांव में रात्रि चौपाल कर आमजन की समस्याएं सुनी। सबसे अधिक बिजली कटौती, पेजयल और अतिक्रमण के मसले सामने आए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा कि रात को मन चाहे जब बिजली कटौती हो जाती है। आमजन बहुत अधिक परेशान हैं। कलेक्टर ने जनता की परिवेदनाएं लेकर जल्दी निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में साहोड़ी सहित आस-पास के क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, आंगनबाडी सेवा, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, मनरेगा, शिक्षा,रसद, पशुपालन व अन्य विभागों की सेवाओं का फीडबैक लिया। रात्रि चौपाल में पेयजल, विद्युत, रास्ते निर्माण आदि की परिवेदनाएं अधिक आई। रात्रि चौपाल में ग्राम सुकल में पेयजल समस्या के निराकरण एवं साहोडी में घरों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन को शिफ्ट कराने व बार-बार विद्युत कटौती के निराकरण के लिए निर्देश दिए। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को सुचारू पेयजल आपूर्ति कराने तथा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को विद्युत लाइन को घरों के ऊपर से शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। गर्मी को देखते हुए आमजन को सुचारू विद्युत आपूर्ति कराने को कहा। रात्रि चौपाल में छात्रावृति से संबंधित परिवेदना पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक को कहा कि फरियादी की छात्रवृति से संबंधित समस्या का यथाशीघ्र निस्तारण करें। आम रास्तों व सरकारी भूमि से अतिक्रमण के मसले पर तहसीलदार को निर्देश। उमरैण में खेल स्टेडियम के कार्य को पूर्ण कराने और खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले खाद्यान का नियमित रूप से लाभ देने के निर्दश दिए।