401d2748 c197 4d54 9363 0bf5107ab04b1720966791984 1720967967 EByHms

चौरासी थाना पुलिस ने शराब पीने के लिए रुपए मांगने और गाड़ियों पर पथराव करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पथराव में कार के शीशे टूट गए थे। पथराव के बाद बदमाश घर के आसपास ही छुप गए थे। पुलिस इस मामले फरार 2 अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया- विकासनगर निवासी प्रदीप पुत्र गटूलाल कलाल ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया- 12 जुलाई की रात के समय वह कार लेकर अपने घर से दुकान का सामान लेकर डूंगरपुर जाने के लिए निकला था। गेंजी घाटा के पास बदमाशों ने उसकी कार पर पत्थर मारे, जिससे कार के कांच फूट गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान के साथ ही एएसआई छत्तर सिंह, कॉन्स्टेबल ईश्वरलाल, वीरमल और अनिल कुमार की टीम ने छानबीन की। पुलिस ने मामले में 3 बदमाश प्रकाश (21) पुत्र दलजी डिंडोर निवासी अमरपुरा, अंजय (21) पुत्र नाथूलाल डिंडोर निवासी अमरपुरा और अल्पेश (18) पुत्र गोतम डेंडोर निवासी अमरपुरा को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब पीने के पैसे मांगने और पथराव की वारदात कबूल कर ली। पथराव के बाद बदमाश घर के पास ही छुप गए थे। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

By

Leave a Reply