डूंगरपुर के सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत ओड़ के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल गामड़ा चारणिया को उच्च माध्यमिक स्कूल का दर्जा मिल गया है। इस क्रमोन्नयन से गामड़ा चारणिया, कुपड़ा और हेनल गांव के विद्यार्थियों को लाभ होगा। पहले विद्यार्थियों को आठवीं के बाद की पढ़ाई के लिए 5 किलोमीटर दूर ओड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा से स्कूल के क्रमोन्नयन की मांग की थी। विधायक के प्रयासों से सरकार ने इस मांग को स्वीकार कर लिया। स्कूल के क्रमोन्नत होने से अब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। खुशी में ग्रामीण विधायक डेचा के निवास पर पहुंचे और उनका अभिनंदन किया। उन्होंने राज्य सरकार और विधायक का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply