1 97 1744276402

राजस्थान में गाय-भैंस पालने वाले परिवारों को प्रदेश सरकार बिना ब्याज एक लाख रुपए का लोन दे रही है। सहकारिता विभाग द्वारा ‘गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना’ के तहत यह लोन बिना किसी झंझट के प्राप्त किया जा सकता है। सिबिल स्कोर 600 या इससे कम है, तब भी आवेदन रिजेक्ट नहीं किया जाएगा। इस स्कीम से 31 मार्च 2025 तक 33 हजार 475 परिवारों को लोन बांटा जा चुका है। सरकार का लक्ष्य 2024-25 में ऐसे 5 लाख परिवारों को लोन बांटने का था। अभी तक (31 मार्च 2025) करीब 1 लाख आवेदन आए हैं। फाइनेंशियल ईयर 2025-2026 में सरकार का लक्ष्य ऐसे 2.50 लाख नए परिवारों को लोन बांटने का है। इधर, कम आवेदन आने की वजह योजना को लेकर गाय-भैंस पालने वाले गोपालकों को इसकी सही जानकारी का आभाव है। साथ ही कई सवाल भी हैं। गोपाल क्रेडिट लोन कैसे मिलेगा? लोन के लिए प्रॉपर्टी गिरवी रखनी पड़ेगी या नहीं? इसके लिए क्या नियम और शर्तें हैं? भास्कर ने सहकारिता विभाग और अपेक्स बैंक के अधिकारियों से बात कर योजना से जुड़े सभी सवालों के जवाब जाने। सवाल : गोपाल सहकारी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? जवाब : राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गोपालक परिवार को एक लाख रुपए तक का अल्पकालीन ब्याज मुक्त लोन मिल सकता है। यह लोन एक साल के लिए दिया जाता है। लोन समय पर चुकाया तो कोई ब्याज नहीं देना होगा। इस लोन का उपयोग गोपालक गाय, भैंस के लिए शेड, खेली निर्माण एवं चारा-बांटा सहित इस काम से जुड़े आवश्यक सामान व मशीनरी खरीदने में कर सकते हैं। सवाल : गोपाल सहकारी क्रेडिट कार्ड योजना में लोन लेने की पात्रता क्या है? जवाब : जनाधार कार्ड व आधार कार्ड होना चाहिए। उसके नाम पूर्व में दो से ज्यादा लोन नहीं होने चाहिए। बैंक को स्वीकार्य दो व्यक्तियों की रेफरेंस गारंटी दिलानी होगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए राजस्थान सिंगल साइन ऑन (RAJ SSO) पोर्टल पर खुद की ID बनानी होगी। सवाल : पहले कठोर शर्तें थीं कि 600 सिबिल स्कोर होना चाहिए, गोपालक का पंजीकृत सहकारी समिति का सदस्य होना जरूरी है, दूध बेचने का भुगतान खाते में होना जरूरी है, क्या अब भी हैं? जवाब : नहीं, इस योजना में लोन देने के लिए अब ये सब बाध्यताएं हटा दी गई हैं। पशुपालक के लिए डेयरी समिति की सदस्यता व पंजीकृत सहकारी समिति को दूध देने की शर्त हटा दी गई हैं। गोपालक के सिबिल स्कोर को भी चेक नहीं किया जाएगा। यानी 600 से कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन नहीं रुकेगा। बैंक ब्रांच द्वारा ऑनलाइन आवेदन स्वीकृति के लिए केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय को भेजे जाएंगे। इसमें सिबिल स्कोर प्रभावी नहीं रहेगा। इतना ही नहीं बैंक लोन का विवरण क्रेडिट इंफोर्मेंशन कंपनीज की वेबसाइट पर भी अपलोड नहीं करेगा। इस लोन के लिए भूमि, भवन आदि को गिरवी (मोरगेज) रखने की कोई जरूरत नहीं है। पहले डेयरी सहकारी समिति के सचिव की अनुशंषा पर ही लोन स्वीकार होता था, अब यह शर्त भी हटा दी गई है। सवाल : लोन लेने के लिए क्या कोई प्रोसेसिंग शुल्क देना पड़ता है ? जवाब : नहीं, गोपाल सहकारी क्रेडिट कार्ड योजना में लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना पड़ता है। सवाल : लोन लेने के लिए आवेदन कैसे किया जाता है? जवाब : इसे आसान स्टेप में समझते हैं…. राजस्थान सहकारिता विभाग की वेबसाइट https://rajsahakar.rajasthan.gov.in/ पर सिटिजन कॉर्नर सेक्शन में CLICK करें। ‘राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट ऋण योजना में आवेदन करें’ के ऑप्शन पर जाकर CLICK करें। जन आधार संख्या और मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी मिलेगा। इसके बाद राजस्थान सिंगल साइन ऑन (RAJ SSO) की विंडो खुलेगी। यहां अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। SSO पोर्टल ओपन होने के बाद यहां RAJ SAHKAAR की ऐप पर CLICK करें। RAJ SAHKAAR ऐप के मेन्यू सेक्शन में सबसे ऊपर ‘गोपाल क्रेडिट कार्ड’ का चयन करें। अप्लाई फॉर GCC पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। यहां पर एड न्यू गोपाल क्रेडिट कार्ड और प्रोफाइलिंग के ऑप्शन पर CLICK करना होगा। जनाधार कार्ड संख्या को दर्ज कर और मोबाइल ओटीपी के सहारे उन्हें वेरिफाई करने के बाद योजना से जुड़ा ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा। यहां आवेदक की बेसिक जानकारी जनाधार कार्ड से ऑटो ही दर्ज हो जाती है। कुछ अन्य जानकारी जैसे गाय-भैंस की संख्या और उनकी दुधारू क्षमता व अपने एड्रेस व बैंक खाते से जुड़ी जानकारी यहां दर्ज करनी होगी। योजना से जुड़े अपेक्स बैंक के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इस ऑनलाइन फॉर्म को और अपडेट किया जा रहा है। मंगलवार तक IT की सहायता से इसका अपडेशन पूरा हो जाएगा। सवाल : आवेदन करने के बाद लोन मंजूर हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी कैसे मिलेगी? जवाब : आवेदन करने के बाद राज सहकार पोर्टल से फॉर्म अपने आप ही गोपालक के नजदीकी को-ऑपरेटिव बैंक को भेज दिया जाता है। जहां जरूरी फार्मेलिटी पूरी करने के बाद बैंक मैनेजर लोन मंजूर या रिजेक्ट करने की प्रोसेस करता है। कुछ गलती रह जाने या सही जानकारी नहीं होने पर ही आवेदन रिजेक्ट होता है। योजना में 31 मार्च 2025 तक आवेदन किए गए एक लाख 608 आवेदनों में से अब तक सिर्फ 2267 फॉर्म ही रिजेक्ट हुए हैं। गोपालक को इस प्रोसेस से जुड़ी सारी जानकारी उसके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा दी जाती है। पोर्टल पर इसका ऑनलाइन स्टेटस भी चेक किया जा सकता है। सवाल : लोन मंजूर होने के बाद मिलेगा कैसे, चुकाने की प्रोसेस क्या होगी ? जवाब : एक बार लोन मंजूर होने के बाद गोपालक परिवार के सदस्य से जुड़े कॉपरेटिव बैंक के खाते में लोन राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। गोपालक इसे 12 आसान मासिक किश्तों में या एक साल में एक मुश्त चुका सकता है। लोन को किश्तों में चुकाने के लिए गोपालक इसे ईसीएस मेंडेट या पोस्ट डेटेड चेक की सहायता भी ले सकता है। फ्री ब्याज का फायदा लेने के लिए लोन को साल भर की अवधि पूरी होने से पहले ही चुकाना होगा। सवाल : क्या इस योजना में सरकार द्वारा 5 लाख गोपालकों के लिए जिलेवार लोन देने के लिए गोपालकों का कोई फिक्स कोटा बनाया है? या इसे पहले आओ-पहले पाओ के तौर पर दिया जा रहा है। जवाब : राज्य सरकार के सहकारिता विभाग ने इस योजना में 5 लाख गोपालकों के लिए जिलेवार लोन देने के लिए गोपालकों का अलग-लग टारगेट फिक्स किया हुआ है। 31 मार्च 2025 तक योजना तक का जिलेवार टारगेट और फाइनल स्टेटस इस प्रकार है…

By

Leave a Reply

You missed