साहित्यिक संस्था काव्यशाला और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार दोपहर सूचना केंद्र में आयोजित साहित्य-संगीत मिलन कार्यक्रम बतरस में गीत-संगीत और कविता प्रस्तुतियों ने भरपूर रंग जमाया। चर्चित लेखक एडीपीआर कुमार अजय की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में चूरू व अन्य आसपास के क्षेत्रों से आए साहित्यकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के संरक्षक घनश्याम बोहरा रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ गुड्डू जांगिड़ ने केसरिया बालम पधारो म्हारे देश गीत के साथ किया। रूपा जांगिड़ व गुड्डू की जुगलबंदी ने गीतों की माला में कई गानों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को रोमांचक बनाया। साहित्य सत्र में कुमार सोनू, अनुराधा मोयल, संदीप जांगीड़, पिंटू शर्मा आदि ने अपनी कविताओं का माध्यम से अभिव्यक्ति दी। अनूप सैनी बैबाक ने हास्य प्रस्तुति देते हुए खूब हंसाया। इसक साथ ही मध्यप्रदेश से आए मुख्य अतिथि पूनम धीरज ने साहित्य की गहराई से रूबरू करवाया। रोहिताश घायल ने अपनी गजलों के माध्यम से कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। भगवती पारीक मनु ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने बताया- इस तरह से आयोजन जीवन को सरस बनाते हैं। काव्यशाला संस्थापक बुद्धमल सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। आशीष गौतम आशु ने अपने शब्दों से आभार जताया। संचालन कुमार अनिल रजन्यंश ने किया।