गुना पुलिस ने 54 किलो चांदी रिकवर की है। बदमाशों ने मनोहरथाना (झालावाड़, राजस्थान) से चांदी चुराई और गुना जिले के बीलाखेड़ी गांव में लाकर गाढ़ दी थी। व्यापारी के मकान में बदमाश खिड़की काटकर घुसे थे। घटना ठीक 1 महीने पहले की है। चांदी की कीमत 53 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। चोरी का माल रिकवरी के मामले में गुना पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। गुना SP संजीव कुमार सिंहा के मुताबिक, जिले के धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीलाखेड़ी गांव में सगुन बाई पारदी के खेत में जेवर गाढ़कर रखे गए हैं। इस पर एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे, धरनावदा थाने की पुलिस टीम ने खेत पर खुदाई कराई तो एक बड़ी पोटली मिली। इसे खोलने पर कपड़े की अलग-अलग पोटलियों में चांदी के जेवर रखे हुए मिले। चांदी का कुल वजन 54.300 किलोग्राम पाया गया। कपिल अग्रवाल नाम का आधार कार्ड भी पोटलियों में मिला। गुना पुलिस ने मनोहर थाना पुलिस को जानकारी दी है। अलमारियों के 12 में से 10 लॉकर टूटे हुए मिले
मनोहरथाना कस्बे के निचला बाजार में गोवर्धनलाल बनवारी अग्रवाल का मकान है। वे मोटर पार्ट्स के व्यापारी हैं, जेवर गिरवरी रखने का भी काम करते हैं। 12 – 13 जून की दरमियानी रात 1 बजे 6 नकाबपोश बदमाश पीछे के कमरे की खिड़की की जाली और एंगल काटकर अंदर घुस गए। इसी कमरे में अलमारियां रखी हुई थी। व्यापारी का परिवार पहली मंजिल पर सोया हुआ था। बदमाशों ने अलमारियों के लॉकर तोड़े और उसमें रखे चांदी के जेवर चुरा ले गए थे। बदमाश करीब एक से डेढ़ घंटे कमरे में रहे। दूसरे दिन सुबह 9 बजे जब व्यापारी ने अपने बेटे को जेवर निकालने के लिए कमरे में भेजा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा खोला तो सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के 12 में से 10 लॉकर टूटे हुए थे।
