धौलपुर में गुरुकुल में संदिग्ध हालत में 2 बच्चों की मौत हो गई। दोनों अपने साथियों के साथ गुरुकुल के बरामदे में सोए हुए थे। बरामदे के पास बिल से सांप को भी पकड़ा गया है। मामला कोतवाली थाना इलाके के मचकुंड रोड स्थित शिवानंद आश्रम में संचालित श्री जय गुरुदेव शंकराचार्य वेद विज्ञान संस्थान का है। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों की पहचान सातवीं कक्षा के विवेक शर्मा (11) पुत्र स्वर्गीय हरि ओम निवासी चितौरा थाना कोलारी और अमित शर्मा (14) पुत्र दीपा निवासी कैंथरी के रूप में हुई है। दोनों छात्र यहां आचार्य शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। बरामदे में सोए थे दोनों
सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि संस्थान में छोटे बच्चों को वेद ज्ञान दिया जाता है। रात को गुरुकुल आश्रम में पढ़ने वाले अमित (14) पुत्र दीपा निवासी केथरी, विवेक (11) पुत्र स्वर्गीय हरि ओम निवासी चितौरा थाना कोलारी, प्रियांशु (10), प्रांजल (12), मंगल पांडे (20) पुत्र भगवान दास निवासी भांतिपुरा, विवेक शुक्ला (38) पुत्र शिव मूर्ति निवासी शाहपुर गांव जिला प्रतापगढ़ और संतोष (36) पुत्र जगदीश निवासी पुरानी सराय धौलपुर बरामदे में सोए हुए थे।
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत किया घोषित
सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि रात करीब 3 बजे विवेक शुक्ला को आस-पास में सांप होने का एहसास हुआ। वह उठा तो अमित और विवेक उसे बैठे हुए दिखाई दिए। जो थोड़ी देर में बेचैन होने लगे, तो दोनों के परिजनों को फोन से सूचना देकर अवगत कराया। इस पर अमित के पिता दीपाराम मौके पर पहुंचे और अपने लड़के को अस्पताल लेकर गए। विवेक को मंगल पांडे और प्रांजल बाइक से उसके घर ले गए। जिसके बाद घर वाले विवेक को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों के मृत घोषित कर दिया। पास में बिल में बैठा मिला सांप
सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जिस जगह पर ये लोग सोए थे। उसी बरामदे में एक बिल के अंदर सांप बैठा हुआ था। पुलिस ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को बिल से बाहर निकाला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply