Site icon Raj Daily News

गुरुग्राम में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से CM सैनी की मुलाकात:मेडल और स्मृति चिह्न किया भेंट; वेदांता के MOU पर साइन, 100 करोड़ निवेश करेगा ग्रुप

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुग्राम और दिल्ली के दौरे पर हैं। गुरुग्राम में सीएम नायब सैनी ने टी-20 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य युजवेंद्र चहल से मुलाकात की। सीएम ने उन्हें मेडल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। सीएम ने चहल से क्रिकेट के क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को बढ़ावा देने पर चर्चा की। इस दौरान सीएम ने वेदांता ग्रुप के साथ हरियाणा सरकार के एमओयू पर हस्ताक्षर किए। वेदांता ग्रुप हरियाणा में पशु कल्याण के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके बाद सीएम ने मानेसर में स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति प्रमाण पत्र और कन्वेयंस डीड वितरित की। शाम को वे दिल्ली में भाजपा के संगठनात्मक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। 50670 लोगों को कब्जा दिया स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने लाल डोरा से मुक्त किया। हमारी सरकार ने लोगों को प्लॉटों पर मालिकाना हक दिया। पहले की सरकारों ने कुछ नहीं किया। हमने 2019 के चुनाव में घोषणा पत्र में इसका वादा किया था, जो हमने पूरा कर दिया है। मैं व्यापारियों की तकलीफ को समझता हूं। हमने दुकान का हक व्यापारियों को दिया। सरकार ने हमेशा ही गरीबों की मदद की है। अब तक सरकार ने 50670 लोगों कब्ज़ा और कागज दे दिए हैं। बिना पर्ची-खर्ची के नौकरियां दी सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची के नौकरियां दी हैं। हमारी सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं। हमारी सरकार देश को नई गति पर पहुंचने का काम कर रही है, मुख्यमंत्री हमारी सरकार ने बेटियों के हित में काम किया। अब गरीब लोग किराएदार नहीं, मकान मालिक बन गए हैं।

Exit mobile version