गुरुग्राम में प्राइवेट बस स्टाफ ने देर रात एक परिवार को डेस्टिनेशन की बजाय हीरो होंडा चौक पर जबरन उतार दिया। परिवार ने जब विरोध किया तो बस स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की। बीच बचाव करने पर महिलाओं को भी नहीं बख्शा। महिला सवारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बस कर्मचारियों की गुंडागर्दी और महिलाओं के साथ बदसलूकी साफ दिखाई दे रही है। पीड़ित परिवार आधी रात को किसी तरह भिवाड़ी पहुंचा और अपनी बहन के पास वीडियो भिजवाया। इसके साथ ही अपने गृह क्षेत्र में कंप्लेंट की। लेकिन वहां से भी उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई और इसे गुरुग्राम का मामला बता दिया। वाशरूम के लिए भी बस नहीं रोकी पीड़ित महिला की बहन खुशबू ने बताया कि रास्ते में उसकी बहन ने वाशरूम जाने के लिए बस रोकने को कहा, लेकिन सोनू और अन्य स्टाफ ने बस रोकने से मना कर दिया। उसने परिवार को सीट छोड़ने तक की बात कही। जिसके कारण बहन को चक्कर आ गया। हीरो होंडा चौक पर जबरन उतारा उसने आरोप लगाया कि गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर पूरे परिवार को उतार दिया। जब ड्राइवर से भिवाड़ी छोड़ने या फिर किराया वापस करने को कहा तो बस स्टाफ सदस्यों ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौच शुरू कर दी। देर रात के समय वहां पर कोई मदद करने वाला भी नहीं मिला। इसके बाद आरोपी अपनी बस लेकर चले गए। भिवाड़ी तक लिया किराया खुशबू ने बताया कि 29 जून को उसने अपनी बहन, जीजा और उनकी तीन जवान बेटियों को भिवाड़ी राजस्थान जाने के लिए बेला चौराहा टिकट एजेंट अविनाश कुमार के माध्यम से बस में सुरक्षित बैठाया था। प्राइवेट बस नंबर UP 78 CT 3164 में भिवाड़ी तक सफर के लिए उन्होंने 1600 रुपए प्रति सवारी की टिकट ली। हीरो होंडा चौक पर जब विवाद हुआ तो बस कंडक्टर ने कहा कि 150 रुपए लो और ऑटो से निकल जाओ। कार्रवाई का इंतजार पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि गुरुग्राम पुलिस में किसको शिकायत करनी है। इसलिए उन्होंने अपने गृह क्षेत्र में शिकायत की, लेकिन वहां भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। उनका कहना है कि गुरुग्राम पुलिस इसमें कार्रवाई करेगी। प्राइवेट बसों से राजस्व को लग रहा चूना नियमों को ताक पर रखकर मनमानी तरीके से गुरुग्राम से बाहरी राज्यों के लिए बसें चलाई जा रही है। प्राइवेट बसें न केवल सवारियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही हैं, बल्कि सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान भी पहुंचा रही हैं। परिवहन विभाग के पास शंकर चौक, इफको चौक, राजीव चौक और हीरो होंडा चौक पर प्राइवेट बसों द्वारा सवारियों ढोने की जानकारी है, लेकिन अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। ये बसें बिना परमिट या नियमों का पालन किए बिना सड़कों पर दौड़ रही हैं। कई प्राइवेट बस ऑपरेटर अवैध रूप से सवारी ढो रहे हैं और टैक्स चोरी कर रहे हैं। रात में सुरक्षा पर सवाल इस घटना ने गुरुग्राम में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। रात के समय हीरो होंडा चौक जैसे व्यस्त जंक्शन पर यात्रा कर रही महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं न केवल शर्मनाक हैं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि प्राइवेट बसों पर सख्त नियंत्रण किया जाए और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो।