सदर थाना में दर्ज मामले को लेकर धर्म प्रचार कमेटी राजस्थान एसजीपीसी के चेयरमैन तेजेंद्रपाल सिंह टिम्मा के नेतृत्व में सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को एसपी ऑफिस में रोष प्रदर्शन किया। टिम्मा ने आईपीएस बी आदित्य को बताया कि सेवादार के चेले की ओर से प्रार्थना-पत्र बदलकर कुकर्म का मामला दर्ज कर लिया गया जबकि दुष्कर्म का मामला दर्ज करने में देरी की गई। प्रतिनिधिमंडल ने गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार का पक्ष लेते हुए पूरे मामले की जांच एसपी कार्यालय की देखरेख में करवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शिवचरण सिंह, निरमल सिंह खरलियां, हरमीत कौर, सिमरण सिंह, सुखजीत सिंह आदि शामिल थे। भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर सदर थाना क्षेत्र के एक गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार के भाई की पत्नी से युवक द्वारा दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने परस्पर दर्ज मामलों में मौके के सबूत जुटाए हैं। इसी मामले में पीड़ित चेले के पुलिस बयान भी दर्ज किए गए हैं। दूसरी तरफ महिला के साथ दुष्कर्म का मामला देरी से दर्ज करने के विरोध स्वरूप सिख समाज प्रतिनिधियों ने सोमवार सुबह एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। सदर एसएचओ सुभाषचंद्र के नेतृत्व में एफएसएल की टीम ने सुबह घटनास्थल गुरुद्वारा परिसर का गहन निरीक्षण किया और वहां से कई सैंपल जुटाए। पीड़ित चेले और पीड़िता महिला द्वारा घटना की तारीखों के सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए गए हैं। इनका परीक्षण कर सच्चाई सामने लाने के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक ये साक्ष्य जांच में अहम भूमिका निभाएंगे। पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हो सके। वहीं, गुरुद्वारा सेवादार पर उससे कुकर्म किए जाने के दर्ज मामले में पुलिस द्वारा पीड़ित चेले के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। एसएचओ सुभाषचंद्र ने बताया कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। आज पीड़िता के दर्ज हो सकते हैं बयान : मंगलवार को इसी मामले में जांच अधिकारी द्वारा पीड़िता के बयान दर्ज किए जा सकते हैं। हालांकि मामले की जांच तेज गति से आगे बढ़ाई जा रही है ताकि दोनों पक्षों की ओर से शहर में माहौल खराब नहीं किया जाए। अभी दोनों तरफ के मुकदमों में पीड़ितों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करवाया गया है। इसके बाद मजिस्ट्रेट बयान भी दर्ज करवाने की प्रक्रिया की जानी शेष है। रविवार को दर्ज हुए थे परस्पर मुकदमे : सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के गुरुद्वारा में 8 साल की उम्र से सेवा करने वाले 19 वर्षीय चेले ने मुख्य सेवादार पर 6 माह पूर्व कुकर्म करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। उधर, मुख्य सेवादार के छोटे भाई की पत्नी की ओर से चेले पर 11 अप्रैल रात को लंगर हॉल के सामने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया गया है। रविवार दोपहर को मामले दर्ज हुए हैं।