गुरु पूर्णिमा पर रविवार सुबह देवस्थान विभाग अधिकारियों न झालावाड़ में 2 संतों का अभिनंदन किया। देवस्थान विभाग की ओर से पांच साल बाद फिर से गुरु पूर्णिमा पर संत व महंतों का सम्मान किया गया। देवस्थान विभाग के प्रबंधक कमल अग्रवाल ने बताया कि हाड़ौती में 9 और पूरे राजस्थान में कुल 174 संतों-महंतों का सम्मान का कार्यक्रम है। इसके लिए देवस्थान विभाग उदयपुर के आयुक्त की ओर से पूरे राजस्थान के लिए कुल 8 लाख 65 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार देवस्थान विभाग प्रबंधक कमल अग्रवाल ने मंदिरों पर पहुंचकर संत व महंतों को श्रीफल, शॉल, मिठाई और 3100 रुपए पीपाधाम के पीठाधीश्वर संत झंनकारेश्वरदास त्यागी महाराज व दुर्गपुरा के संत बजरंगदास महाराज का सम्मान किया, जबकि पूरे हाड़ौती में 9 संतों का सम्मान किया जाएगा। आज इस कार्यक्रम में संतों का स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन, हर्षवर्धन शर्मा, राम माहेश्वरी, नितिन व्यास, रोहित मित्तल, संदीप अग्रवाल व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे, देवस्थान की ओर से प्रबंधक कमल अग्रवाल ,दिनेश ममता शर्मा मौजूद रहे।