whatsappvideo2025 05 29at53305pm ezgifcom resize 1748522539 gvikNe

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने राज्य सरकार पर समाज से हुए समझौते का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 8 जून को पीलूपुरा (भरतपुर) में होने वाली महापंचायत निर्णायक होगी। समाज अपनी मांगें पूरी करवाने के बाद ही घर लौटेगा। बैंसला गुरुवार को गुर्जर आरक्षण आंदोलन में जान गंवाने वालों की बरसी पर दौसा के महुवा क्षेत्र के पीपलखेड़ा में श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे। श्रद्धांजलि सभा में बैंसला ने आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने लोगों से 8 जून को पीलूपुरा महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया। पोस्टर जारी, ये हैं मांगें…
गुर्जर आरक्षण समिति की ओर से एक पोस्टर जारी कर अपनी मांगों के बारे में बताया गया है। यह भी कहा है कि राजस्थान की सरकार ने 17 महीने में गुर्जर आरक्षण समिति से जुड़ी मांगों पर कुछ नहीं किया है। पूर्व जिला प्रमुख बोले- पंचायत पुनर्गठन में समाज के साथ सरकार ने भेदभाव किया
पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महवा ने भी समाज को एकता के साथ संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा- पंचायत पुनर्गठन में समाज के साथ सरकार ने भेदभाव किया है। उन्होंने खेड़ला बुजुर्ग में पंचायत समिति की मांग को लेकर 30 मई को महापंचायत में आने का न्योता दिया। श्रद्धांजलि सभा में गुर्जर समाज के लोग और कई नेता पहुंचे। इस दौरान कर्नल किरोड़ी बैंसला को भी याद किया गया। ————————- महापंचायत से जुड़ी यह भी पढ़ें गुर्जर नेता विजय बैंसला ने महापंचायत का ऐलान किया:बोले- 8 जून को समाज निर्णय लेगा; सब मुख्यमंत्री के हाथ में, वे हमारे बीच पले-बढ़े हैं गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने एक बार फिर महापंचायत का ऐलान किया है। 8 जून को भरतपुर के पीलूपुरा के कारवारी गांव में महापंचायत होगी। विजय बैंसला ने कहा- देवनारायण योजना हमारे लिए गीता जैसी है। इसका क्रियान्वयन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं। 2008 में हुए गुर्जर आंदोलन का न्याय अब तक नहीं हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

You missed